Amazon interview मैं क्या पूछा जाता है ? Amazon में जॉब्स के लिए अप्लाई कैसे करें | Amazon interview Tips

Online business अब भारत में तेजी से बढ़ रहा है इसी के चलते | ई कॉमर्स सेक्टर में जॉब के अवसर काफी बढ़ गए हैं इंडिया में सबसे ज्यादा पॉपुलर कंपनी Amazon भी इंडिया के लोगों के लिए जॉब्स के कई अवसर लेकर आती रही है | हाल ही में amazon-india की एचआर डायरेक्टर मिस दीप्ति वर्मा से इसी विषय में एक इंटरव्यू लिया गया जिसमें उन्होंने बताया कि :- Q. Amazon में जॉब्स के लिए इच्छुक उम्मीदवार कैसे जॉब्स के लिए संपर्क करें ? Amazon का खुद का जॉब पोर्टल "Amazon jobs" है। जिसमें हर शहर व सेक्शन के हिसाब से वैकेंसी की जानकारी देते हैं। हम उन लोगों की तलाश करते हैं जो अलग तरह से सोचते हैं, सवाल उठाते हैं, ग्राहकों की संतुष्टि, नई चीजों के निर्माण की ओर झुकाव रखने वाले उम्मीदवार Amazon की पहली पसंद होते हैं| Q. कर्मचारियों को नई स्किल सीखने के क्या अवसर मिलते हैं क्या इनको भी नौकरी मिल सकती है ? इस पर वह बताती हैं कि हमें गर्व है कि हमारे सबसे सीनियर लीडर ने भी ऐमेज़ॉन में बतौर इंटर्न से काम की शुरुआत की थी हमारे पास एक प्रभावी इंटर्नशिप प्रोग्राम है वैसे हम कर्मचारियों को ग्...